कौमी एकता सप्ताह की तैयारी तेज,डीएम ने सौंपी जिम्मेदारियां
मीरजापुर{ गहरी खोज }: 19 से 25 नवंबर तक मनाए जाने वाले कौमी एकता सप्ताह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, स्कूल प्रधानाचार्यों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। डीएम ने तिथिवार कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध और प्रभावी निर्वहन सुनिश्चित करें तथा आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें।
सप्ताह के प्रमुख कार्यक्रमों में 19 नवंबर को राष्ट्रीय अखंडता दिवस, गोष्ठियां और सेमिनार, 20 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इलियटघाट मदरसा से जुलूस निकाला जाएगा। 21 नवंबर को भाषायी सद्भावना दिवस मनेगा और बिन्नानी कॉलेज में कवि सम्मेलन आयओजित किया जाएगा। 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस मनेगा और सहायता योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम हाेंगे। 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया जाएगा। इस निमित्त राजकीय इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
24 नवंबर को महिला दिवस ताया जाएगा तथा केएम पीजी कॉलेज में कार्यक्रम हाेंगे जबकि, 25 नवंबर को संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित किया गया है। डीएम ने बताया कि 18 नवंबर को सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय अखंडता शपथ भी दिलाई जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
