स्वाधीनता आंदोलन व आदिवासियों के उत्थान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे भगवान बिरसा मुंडा : योगी

0
THE-IMPRESSIVE-TIMES-1-42

सोनभद्र{ गहरी खोज }: भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था “अबुआ दिशुम , अबुआ राज” यानी अपना देश अपना राज यह नारा था भगवान बिरसा मुंडा का जो उन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए आंदोलन के दौरान दिया था। ऐसा कहना था उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का जो जनपद के चोपन स्थित रेलवे के खेल मैदान में आयोजित “धरती आबा (धरती के पिता) भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गौरव दिवस समारोह में एक आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा राँची जेल में दी गई यातना के कारण भगवान बिरसा मुंडा की मात्र 25 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। योगी ने कहा कि मृत्यु होने के बाद भी उनका संघर्ष काम आया और ब्रिटिश सरकार को झुकना पड़ा तथा जो माँग उन्होंने जनजातीय समुदाय के अधिकारों के लिए अंग्रेज़ों से की थी, वह अधिकार देने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की देन है कि हमारा जनजातीय समाज तेजी से विकास की और अग्रसर होने के साथ ही देश के विकास में भी योगदान दे रहा है।
योगी ने कहा कि 125 वर्ष पूर्व संसाधनों के तमाम अभावों के बावजूद जनजाति समाज देश की मुख्य धारा से जुड़ कर भारत की स्वाधीनता के लिए आंदोलन कर रहा था l उन्होंने कहा कि जनजाति समाज को सम्मान दिलाने का काम डबल इंजन की एन डी ए और भाजपा की सरकार ने किया है l प्रधानमंत्री मोदी के कारण हम सबको इस जनजाति गौरव दिवस में जुड़ने का अवसर मिल रहा हैl उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव पखवारा के अंतर्गत 15 दिनों से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं l जनजाति समाज ने अपने पुराने वाद्य यंत्रों से लोक कला को जीवंत बना कर रखा हुआ है l
सीएम ने कहा कि जिस प्रकार बलरामपुर जनपद में जनजातीय म्यूजियम की स्थापना हम लोगों द्वारा की गई है उसी प्रकार विंध्याचल मंडल में भी एक म्यूजियम बनाया जाएगा l उन्होंने सोनभद्र में स्थित सलखन जीवाश्म पार्क , शिवद्वार स्थित शिव पार्वती मन्दिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों की भी चर्चा की l योगी ने कहा कि प्रदेश में कुल 15 जनजातियों में से 14 अकेले सोनभद्र जनपद में निवास करती हैं साथ ही देश में एक जनपद में सर्वाधिक जनजातियाँ चार लाख से अधिक सोनभद्र में निवास करती हैं l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पी एम जनमन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 517 जनजाति बाहुल्य ग्रामों में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना प्रारम्भ किया है जिसके अंतर्गत उन ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगाl
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जनजाति समाज का शोषण करती थीं। हमारी सरकार ने वनाधिकार कानून में संशोधन करते हुए अभी तक 23,000 से अधिक भूमि के पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। आज भी 1000 से अधिक पट्टे वितरित किए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से जनजाति समुदाय के बच्चों काे कोचिंग दिए जाने के बाद एम बी बी एस और आई आई टी में दर्जनों बच्चों को प्रवेश मिला है l इनके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जनजाति समाज के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी l
इस अवसर पर उन्होंने जनपद में 548 करोड़ की 432 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया l कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देने के साथ ही जनजाति समाज के लोगों को भूमि का पट्टा तथा आवास आदि वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *