धान खरीदी सीजन की शुरुआत, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने किया शुभारंभ

0
2025_11$largeimg15_Nov_2025_153611790

सूरजपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के नए सीजन की औपचारिक शुरुआत शनिवार को सूरजपुर जिले के चंदरपुर धान खरीदी केंद्र से हुई। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने विधिवत पूजा–अर्चना कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। श्री बघेल के साथ सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, सामरी विधायक भूलन सिंह मरावी और प्रतापपुर विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते भी मौजूद रहीं।
अधिकारियों के अनुसार सूरजपुर जिले में इस वर्ष कुल 54 सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। जिले में 63,819 किसानों का पंजीयन हो चुका है, जिनसे धान खरीदा जाएगा। प्रशासन ने इस सीजन के लिए 4,25,009 टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर भुगतान, सुचारु व्यवस्था और पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया, “हमारा प्रयास है कि कोई भी किसान लंबी प्रतीक्षा का शिकार न हो। खरीदी केंद्रों में सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की गई हैं और मॉनिटरिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है।”
सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि कृषि को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर किसानों से भी चर्चा की।
खरीदी केंद्र में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने धान की पहली बोरियों की तुलाई करवाकर खरीदी प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया। जिले में खरीदी व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। धान खरीदी की इस शुरुआत के साथ जिले भर में किसान उत्साहित नजर आ रहे हैं और उम्मीद है कि इस वर्ष खरीदी कार्य बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *