चिट्टा सप्लायर ने पुलिस थाना प्रभारी को किया कुचलने का प्रयास

0
20a5e2f656f568a0ed135f7c3de9323c

हमीरपुर{ गहरी खोज }: पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत चिट्टा तस्करी की सूचना मिलने पर दुगनेहड़ी नाल्टी सड़क पर नाका लगाकर रोकने के लिए लगाए गए नाके के दौरान चिट्टा तस्कर ने थाना प्रभारी को गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया है। आरोपी ने जब गाड़ी को नहीं रोका तो थाना प्रभारी कुलवंत राणा ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी की गाड़ी पर गोली चला दी जिससे उसका टायर पेंचर हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है तथा गाड़ी के मालिक की पहचान भी कर ली है। हिमाचल में पंजीकृत गाड़ी के मालिक पर पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि चिट्टा तस्कर चिट्टा लेकर आ रहा है तथा इसे हमीरपुर क्षेत्र में बेचने की उम्मीद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दुगनेड़ी के पास सुबह करीब साढे छह बजे नाका लगाया हुआ था तथा करीब आठ बजे गाड़ी आई तो गाड़ी को रोकने प्रयास किया लेकिन गाड़ी रोकने के स्थान पर आरोपी ने पुलिस थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *