दुकान में घुसकर दुकानदार की हत्या, चेहरे पर गहरे घाव के निशान
औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोहारी में गुरुवार को एक समर मिस्त्री की उनकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जब मृतक का पुत्र दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने पिता का रक्तरंजित शव देखा, जिसके चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी मोहारी के रूप में हुई है। सुरेंद्र शर्मा लंबे समय से समर रिपेयरिंग का काम करते थे। उनकी दुकान गांव के बाहर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित थी। परिवार के बाकी सदस्य गांव के मकान में रहते हैं जबकि सुरेंद्र अपने पुत्र हरिओम के साथ दुकान पर ही काम करते थे।
बुधवार की शाम हरिओम अपने गांव स्थित घर चला गया था। गुरुवार की सुबह जब वह वापस दुकान पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। उसने अंदर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए — पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना तुरंत अजीतमल पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें।
प्रारंभिक जांच में हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के चेहरे और सिर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच हर संभव दिशा में की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।
