गुजरात सीमा से सटे जंगल में युवक-युवती के सड़े-गले शव मिलने से सनसनी
बांसवाड़ा{ गहरी खोज }:बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में गुजरात की सीमा से सटी ग्राम पंचायत वरेठ के घने जंगलों में एक युवक और युवती के करीब 15 दिन पुराने सड़े-गले शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शवों की हालत देखकर पुलिस भी स्तब्ध रह गई। दोनों शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला और क्षत-विक्षत होने के कारण जमीन से चिपक गया था।
वहीं युवती के शव से करीब 30 फीट की दूरी पर एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव सड़-गल चुका था और उसकी खोपड़ी शरीर से अलग हो चुकी थी। कुछ ग्रामीण लकड़ी काटने जंगल की ओर गए, तो दुर्गंध आने पर उन्होंने यह दृश्य देखा। ग्रामीणों ने तत्काल आनंदपुरी थाना पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी कपिल पाटीदार और मानगढ़ चौकी के हेडकांस्टेबल पुष्पराज सिंह सहित पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर पूरे घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आधार कार्ड की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। शव अत्यधिक सड़े-गले होने के कारण, चेहरे से पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को बांसवाड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाधिकारी पाटीदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस आत्महत्या, हत्या या अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है। मौत के सटीक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
