पानीपत में 1,106 जमानती अपराधी फरार : 6 माह में मात्र 110 गिरफ्तार
पानीपत{ गहरी खोज }: पानीपत में अब तक कुल एक हजार एक सौ छह ऐसे अपराधी हैं जो जमानत या न्यायालय से सशर्त रिहाई पर थे। लेकिन बाहर आने के बाद तारीख पर अदालत में पेश नहीं हो रहे और पुलिस की पहुंच से दूर हैं। इनमें से कई का तो पता ही गलत पाया गया। ऐसे में ये अपराधी पुलिस के गले की फांस बन गए हैं। पानीपत पुलिस ने इन फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। जिसमें 6 माह की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस केवल 110 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। बाकी की तलाश में पुलिस भटकती फिर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब इस अभियान को चलाने के लिए ओर गति प्रदान की जाएगी। ताकि जमानत के बाद फरार हुए इन अपराधियों को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। पुलिस का कहना है कि इन फरार अपराधियों में फिरौती, लूट, चोरी, नशा तस्करी और मारपीट जैसे मामलों में शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों के निवासी हैं। जिन्हें पानीपत में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने के बाद यह दोबारा अपने राज्य लौटकर गायब हो गए। पुलिस अब उनके स्थायी पते पर टीम भेजकर तलाश कर रही है लेकिन उनके ज्यादातर पते फर्जी मिल रहे है। न्यायालय द्वारा बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा रहा है। पुलिस अभी तक फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। क्योंकि ज्यादातर अपराधियों के घर परिवार ने भी उनका पता बताने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के सिरदर्द बनती जा रही है ।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि जमानत पर बाहर आकर फरार हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर, इस काम में लगाया हुआ हैं। तथा कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। बाकी बचे अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का निशाना अब इन फरार अपराधियों को खोज कर गिरफ्तारी करने पर है ताकि जिले में अपराध को नियंत्रित किया जा सके।
