चलती बस में यात्री से ₹90,000 की चोरी, वाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया
मुंबई{ गहरी खोज }: पालघर जिले के वाडा तालुका क्षेत्र में चलती बस में एक यात्री से 90,000 नकद चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात वाडा से कुडुस के बीच चल रही बस (MH-20 BL-3620) में हुई। प्रभाकर काशिनाथ पाटील (61) ने शिकायत में बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका ध्यान भटकाकर कपड़े की थैली को धारदार हथियार से काट दिया और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना में पीड़ित के हाथ में हल्की चोट आई। वाडा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
