जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अक्टूबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 25 लाख टन पर
नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत उत्पादन अक्टूबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 24.95 लाख टन रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर, 2024 में उसने 22.81 लाख टन (एलटी) स्टील का उत्पादन किया था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर अक्टूबर में नौ प्रतिशत अधिक रहा।’’ कंपनी ने भारत में अक्टूबर में 24.12 लाख टन का उत्पादन किया। यह पिछले साल इसी महीने में उत्पादित 21.99 लाख टन से 10 प्रतिशत अधिक है। जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए… ओहियो ने अक्टूबर, 2024 के 82 हजार टन की तुलना में 83 हजार टन का उत्पादन किया। भारतीय परिचालन का क्षमता उपयोग 83 प्रतिशत रहा। यह विजयनगर ब्लास्ट फर्नेस 3 में क्षमता वृद्धि के कारण बंद करने के कारण कम रहा। ब्लास्ट फर्नेस 3 का उत्पादन 26 फरवरी से पुनः शुरू होने की उम्मीद है।
