शक्तिमान की हुई वापसी, इस बार कुछ अलग अंदाज में

0
images (1)

मुम्बई{ गहरी खोज }:90 के दशक के हर बच्चे की जुबां पर एक ही नाम गूंजता था ‘शक्तिमान’। भारत का पहला टेलीविजन सुपरहीरो, जिसने बच्चों को सच्चाई, निस्वार्थता और साहस का पाठ पढ़ाया। अब वही सुनहरा दौर एक बार फिर लौट आया है। ‘शक्तिमान’ की आधिकारिक वापसी हो गई है, लेकिन इस बार एक नए अंदाज में। पॉकेट एफएम ने इस लोकप्रिय शो को 40 एपिसोड की एक ऑडियो सीरीज के रूप में लॉन्च करने की घोषणा की है।
अभिनेता मुकेश खन्ना, जिन्होंने इस किरदार को अमर बना दिया, इस नए संस्करण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, शक्तिमान को बनाने का उद्देश्य था युवाओं के मन में सच्चाई, निस्वार्थता और साहस के मूल्यों को जगाना। ये मूल्य कभी पुराने नहीं होते। जब पॉकेट एफएम ने इस विचार को ऑडियो फॉर्मेट में लाने की बात की, तो मैं जानना चाहता था कि यह सुपरहीरो की आत्मा को कैसे जीवित रखेगा, लेकिन उन्होंने जिस तरह इस कहानी को नए युग के अनुरूप ढाला है, वह वाकई प्रशंसनीय है।
मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘शक्तिमान’ के सार को जीवित रखना ही इस परियोजना की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, यह शो नई पीढ़ी से नई आवाज में बात करता है। मुझे खुशी है कि ‘शक्तिमान’ के मूल विचार और मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया गया। मुझे नहीं लगता कि कोई और प्रोडक्शन हाउस इस किरदार के साथ इतनी ईमानदारी से न्याय कर पाता। ‘शक्तिमान’ का मूल टेलीविजन शो 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था और उस समय यह देशभर के बच्चों और युवाओं का पसंदीदा शो था। अब पॉकेट एफएम के जरिए इसकी ऑडियो सीरीज लॉन्च होना, पुराने दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया का तोहफा और नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *