मधुबनी को घुसपैठियों का लांचिंग पैड नहीं बनने देना है : योगी

0
82b4807b81f00835ce168f83a07a0261

मधुबनी{ गहरी खोज }: भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हरिभूषण ठाकुर बचौल के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि यह क्षेत्र संवेदनशील है। इसे घुसपैठियों की लांचिंग पैड नहीं बनने देना है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद और कांग्रेस बाहरी लोगों को घुसाकर स्थानीय लोगों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार हरिभूषण ठाकुर को स्पष्ट बहुमत से जिताना है ताकि क्षेत्र का सुरक्षा और विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस-राजद का महागठबंधन सत्ता में आया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कोसेंगी, इसलिए एक बार फिर एनडीए को फिर मौका देना आवश्यक है।
सीएम योगी ने कांग्रेस और राजद को बिहार के गौरवशाली अतीत पर कलंक लगाने वाला बताया और कहा कि महागठबंधन ने जाति के नाम पर समाज को बांटकर, जातीय सेनाएं खड़ी कराकर खानदानी माफिया को संरक्षण दिया और इस वजह से बिहार पिछड़ गया तथा नौजवानों और अन्नदाताओं की हालत दयनीय हुई। योगी ने कहा कि यही लोग बिहार में एक बार फिर जंगलराज लाना चाहते हैं। इस खतरे को रोकने के लिए एनडीए ही विकल्प है। उन्होंने कहा कि मधुबनी संवेदनशील जिला है, यहां पर घुसपैठियों का लांचिंग पैड नहीं बनने देना है।
उन्होंने कहा कि नालंदा जिसने दुनिया को ज्ञान दिया, उस बिहार की भूमि को वे (कांग्रेस-राजद) कलंकित कर गए। बहन, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा पर जो सेंध लगाई गई उसका दोषी यह गठबंधन है। सभा में योगी ने क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का भी हवाला दिया, उन्होंने मधुबनी पेंटिंग, विद्वान साहित्यकारों और स्थानीय परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सबका सम्मान एनडीए ही कर रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर आंदोलन और अयोध्या के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी रामलला का विरोध किया था, उन्हें दोबारा सत्ता में नहीं आने देना है। उन्होंने कांग्रेस, राजद और सपा को रामद्रोही करार देते हुए कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रैनबसेरे व प्रसाद निर्माण स्थलों के नामकरण से सभी सांस्कृतिक प्रतीकों को सम्मान मिला है और अब सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर का काम भी शुरू हो चुका है। यह आस्था के सम्मान का परिणाम है। साथ ही उन्होंने मोदी व नितीश के 11-20 वर्षों के विकास-प्रोग्राम का विवरण देते हुए जनता को एनडीए सरकार के फायदे याद दिलाए।
इस अवसर पर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी हरि भूषण ठाकुर बचौल, सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और मिथिला के चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, राजस्थान के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी, हरियाणा सरकार में मंत्री राकेश नागर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, जिलाध्यक्ष मधुबनी प्रभांशु झा, लल्लन मंडल, सुबोध चौधरी, सीमा मंडल, विमला देवी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *