मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ओडिशा दौरे पर, श्री अन्न प्रोत्साहन कार्यक्रम में होंगे शामिल
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं और वहां वह राज्य में किसानों की आय वृद्धि, पोषण सुरक्षा और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
रविवार को दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान कल पटना से प्रस्थान कर 11 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और वहां लोक सेवा भवन में “मंडिया दिवस “( श्री अन्न दिवस ) के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वह इस अवसर पर ओडिशा सहित पूरे देश में मिलेट्स (श्री अन्न/मोटे अनाज) के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। वहां इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा होगी।
इसके बाद श्री चौहान कटक जिले के सदर क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे किसानों के यहां दौरा और उनसे संवाद करेंगे और सरकारी कार्यक्रमों के जमीनी लाभ का आकलन करेंगे।
दोपहर में वे कृषि अनुसंधान संस्था आईसीएआर-सीआरआरआई बिद्याधरपुर, कटक में आयोजित संयुक्त रणनीति बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
श्री चौहान सायं भुवनेश्वर से विजयवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां अगले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
