रथिका एनएसडब्ल्यू ओपन स्क्वाश के करीबी फाइनल में हारी
सिडनी{ गहरी खोज }: भारत की रथिका सुथांथीरा सीलन रविवार को एनएसडब्ल्यू ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के पांच गेम तक चले कड़े मुकाबले में कनाडा की शीर्ष वरीयता प्राप्त इमान शाहीन से हार गईं। दूसरी वरीयता प्राप्त और दुनिया की 180वें नंबर की खिलाड़ी 24 वर्षीय रथिका ने अपने चौथे पीएसए फाइनल में तीसरा और चौथा गेम जीतकर चैलेंजर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया। हालांकि कनाडा की खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में वापसी करते हुए 61 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 11-8, 11-3, 4-11, 10-12, 12-10 से जीत हासिल की। इससे पहले शनिवार को रथिका ने न्यूजीलैंड की छठी वरीयता प्राप्त एम्मा मर्सन को सीधे गेम में हराकर अपने चौथे पीएसए फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं स्प्रिंगफील्ड (अमेरिका) में पांचवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी वीर चोटरानी ने पीएसए कॉपर टूर्नामेंट सेंट जेम्स एक्सप्रेशन ओपन के सेमीफाइनल में विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त टिमोथी ब्राउनेल को 11-8, 11-8, 11-4 से हरा दिया। इससे फाइनल में चोटरानी का सामना मेक्सिको के शीर्ष वरीयता प्राप्त लियोनेल कार्डेनास से होगा।
