दुर्ग- हरिद्वार -दुर्ग के मध्य 02 फेरे के लिए अनूपपुर से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
अनूपपुर{ गहरी खोज }: दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों में यात्रियों का बढ़ते दबाब को कम करने एवं कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा के लिए यात्रियों की विशेष सुविधा रेलवे प्रशासन ने 08743/ 08744 दुर्ग- हरिद्वार- दुर्ग के मध्य दो- दो फेरे के लिये स्पेशल गाड़ी मध्य प्रदेश के अनूपपुर होकर चलाई जा रही है। यह गाड़ी दुर्ग से 08743 नंम्बर के साथ 09 व 16 नवम्बर को तथा हरिद्वार से 08744 नम्बर के साथ 10 एवं 17 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। जो 23 स्टेरशनों में रूकेगी।
रेल मंडल द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग से सुबह 11 बजे रवाना होकर रायपुर 11.36 बजे, भाटापारा दोपहर 12.28 बजे, उसलापुर 13.45 बजे,पेंड्रा रोड 15:13 बजे, अनूपपुर 15.53बजे, शहडोल शहडोल 16.35 बजे, उमरिया 17.33 बजे,कटनी मुड़वारा 19:20 बजे, दूसरे दिन सुबह 7:05 बजे आगरा कैंट होते हुए 11:10 बजे निजामुद्दीन स्टेशन और दोपहर 15.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार से 21 रात्रि रवाना होकर 2:15 बजे हजरत निजामुद्दीन, 5 बजे आगरा कैंट 17.35 बजे कटनी मुड़वारा जंक्शन, उमरिया 18.44, शहडोल 1945 बजे, अनूपपुर 20.33 बजे,पेंड्रा रोड21:10 बजे, 23.40 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन 00.40 बजे भाटापारा 01.40 बजे रायपुर 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी , 07 सामान्य, 08 स्लीपर, 01 एसी-थ्री सह एसी टू सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
