गौर्स ग्रुप को यमुना एक्सप्रेसवे की अपनी नई आवास परियोजना से 2,000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गौर्स ग्रुप को यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अपनी नई प्रीमियम आवास परियोजना से करीब 2,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। कंपनी के निदेशक सार्थक गौर ने यह जानकारी दी। दिल्ली-एनसीआर बाजार की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल गौर्स ग्रुप ने पहले ही यमुना एक्सप्रेसवे पर 150 एकड़ में एक टाउनशिप विकसित की है। गौर्स ग्रुप ने शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अपनी नई आवासीय परियोजना के पहले चरण की शुरुआत की।
सार्थक गौर ने बताया कि कंपनी इस 12 एकड़ परियोजना के पहले चरण में करीब 950 आवासीय इकाइयां बनाएगी, जिनका कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 20 लाख वर्ग फुट होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में लगभग 250 अतिरिक्त इकाइयां विकसित की जाएंगी। गौर ने कहा, ”पहले चरण से हमें लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।” गौर ग्रुप ने इस परियोजना को 8,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की मूल बिक्री मूल्य (बीएसपी) पर पेश किया है। एक अपार्टमेंट की कीमत 1.9 करोड़ रुपये से शुरू है।
