भारत–अमेरिका संबंध: राजदूत ने मुख्य अमेरिकी सीनेटर के साथ द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा समझौते पर चर्चा की
वॉशिंगटन { गहरी खोज }: भारत के अमेरिका स्थित राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिका के सीनेटर स्टीव डेंस के साथ द्विपक्षीय व्यापार और दोनों देशों के बीच 10-वर्षीय रक्षा रूपरेखा समझौते पर चर्चा की। क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सीनेट की विदेश संबंध समिति के प्रतिष्ठित सदस्य @SteveDaines से मुलाकात करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद।” उन्होंने सीनेटर के साथ तकनीक, नवाचार और रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की। क्वात्रा ने कहा, “हमारे बीच वर्तमान द्विपक्षीय व्यापार संबंध, 10-वर्षीय रक्षा समझौते और तकनीक एवं नवाचार में सहयोग के अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई।”
पिछले सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच 10-वर्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों के मजबूत होने का संकेत बताया। इस समझौते पर कुआलालंपुर में हुई विस्तृत बातचीत के बाद हस्ताक्षर हुए। क्वात्रा ने कहा कि सीनेटर डेंस अमेरिकी सीनेट में भारत-अमेरिका संबंधों की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। हाल के समय में, दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क विवाद के कारण तनाव देखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क 50% तक बढ़ा दिया, जिसमें भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25% शुल्क भी शामिल था। भारत ने इसे अनुचित और अव्यवहारिक बताया। ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल की खरीद रोकने का आश्वासन दिया था, जबकि भारत ने इसे खारिज किया।
