यह चुनाव नौकरियां छीनने के साथ सुरक्षा के लिए खतरा बने घुसपैठियों से बिहार को मुक्त करने का है: शाह

0
cdewqde2

बेतिया/मोतिहारी { गहरी खोज }:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए देश की नौकरियां छीनते और वे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य को ‘‘घुसपैठियों से मुक्त’’ कराने का चुनाव है। पश्चिम चंपारण और मोतिहारी जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल में नरसंहार और बलात्कार की घटनाएं आम थीं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में ‘‘बाहुबली’’ के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की, लेकिन अगर ‘लालू एंड कंपनी’ सत्ता में आई तो ‘घुसपैठिए घुसाओ बोर्ड’ बना दिया जाएगा।’’
शाह ने दावा किया कि केवल नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ही बिहार में ‘‘जंगलराज’’ को लौटने से रोक सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी बिहार में घुसपैठियों का रास्ता साफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर ‘ठगबंधन’ सत्ता में आया तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा।’’ शाह ने कहा कि बिहार ने कभी इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और आपातकाल का विरोध किया था, लेकिन अब कांग्रेस राजद के साथ मिलकर राज्य में शासन करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजग सरकार के बरकरार रहने पर चंपारण में एक नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा, क्षेत्र की सभी बंद चीनी मिलों को सहकारिता मॉडल के तहत फिर से चालू किया जाएगा और थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। शाह ने यह भी घोषणा की कि मोतिहारी में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा और अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर का 100 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *