सरकार के दावे के बावजूद किसानों को अभी तक नहीं मिली कोई मदद : उद्धव ठाकरे
छत्रपति संभाजीनगर { गहरी खोज }: शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सबसे बड़े राहत पैकेज संबंधी महाराष्ट्र सरकार के दावे के बावजूद परेशान किसानों को अभी तक कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है।
ठाकरे ने मराठवाड़ा क्षेत्र के अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धाराशिव जिले के करजखेड़ा गांव में किसानों से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख ने बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका के नांदर गांव से अपने चार दिवसीय मराठवाड़ा दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने इस मानसून में भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों को हुई कठिनाइयों का जायजा लिया और उनसे बात की। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले महीने अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य के 29 जिलों में 68.7 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलों को नुकसान पहुंचा था। ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज से किसानों को अब तक कुछ भी नहीं मिला है।
शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ पहले सत्ताधारी दल महिलाओं से पूछते थे कि उन्हें लाडकी बहिन योजना का कितना फायदा हुआ। अब वे किसानों से क्यों नहीं पूछ रहे कि उन्हें (राहत पैकेज से) क्या मिला? उनका कहना है कि उन्होंने किसानों के लिए सबसे बड़ा पैकेज घोषित किया है। लेकिन अब वे इसके बारे में किसी से पूछ नहीं रहे हैं क्योंकि पैकेज की केवल घोषणा हुई है और किसानों को कुछ नहीं मिला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसानों को उनका मुआवजा मिल जाए तो मैं सबसे ज़्यादा खुश होऊंगा।’’ ठाकरे ने एक पुराना ऑडियो क्लिप चलाया, जिसमें फडणवीस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर महायुति गठबंधन सत्ता में आया तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर परोक्ष हमला करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि मैं इसी वजह (किसानों के मुद्दे) से घर से बाहर निकला हूं… लेकिन ये लोग कौन होते हैं हमसे सवाल करने वाले, जो खुद सत्ता के लिए दिल्ली में माथा टेकने जाते रहते हैं। हमारे मुख्यमंत्री राज्य के किसानों की उपेक्षा कर रहे हैं और बिहार घूम रहे हैं। ’’
