जर्मनी के महान फुटबॉलर लोथार मथाउस 16 नवंबर को कोलकाता आएंगे
कोलकाता { गहरी खोज }: फीफा विश्व कप विजेता जर्मनी के कप्तान लोथार मथाउस बंगाल सुपर लीग (बीएसएल) के दूत के तौर पर 16 नवंबर को कोलकाता आएंगे और राज्य में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मथाउस का यह दौरा दिसंबर में लीग के पहले सत्र से पहले हो रहा है और उम्मीद है कि इससे लीग की पहचान बढ़ेगी और बंगाल के युवा फुटबॉलरों को प्रेरणा मिलेगी। जर्मनी का यह महान फुटबॉलर अपने प्रवास के दौरान खिलाड़ियों, कोचों और मुख्य हितधारकों के साथ बातचीत करेगा। वह आखिरी बार जनवरी 2010 में फीफा विश्व कप ट्रॉफी टूर के अंतर्गत कोलकाता आए थे और तब उन्होंने शहर में ट्रॉफी का अनावरण किया था।
