बावर्ची की हत्या मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र समेत दो आरोपित गिरफ्तार
                उरई{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र स्थित में बावर्ची की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे हिमांशु और बाउंसर संदीप को गिरफ्तार कर लिया। दाेनाें आराेपिताें काे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि बीती 30 अक्टूबर की रात को कोंच कोतवाली क्षेत्र के होटल आशीर्वाद में बावर्ची महेश अहिरवार का शव खून से लथपथ मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति देवेंद्र निरंजन, बेटे हिमांशु और बाउंसर संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे और बाउंसर को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक बरामद हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित हिमांशु ने मृतक बावर्ची महेश से किसी बात को लेकर हुए विवाद में गोली मारने की बात कबूली की है। घटना में उसके बाउंसर संदीप ने भी मदद की थी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
