अज्ञात बदमाशों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या
जौनपुर { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सरायख्वाजा थानान्तर्गत कडैला गांव में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (देहात)आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात एक युवक को बदमाशों द्वारा गोली मार देने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मखन्चू की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
