विकसित भारत के लिए समग्र एसडीजी ढांचा तैयार करने को लेकर समझौता

0
d07e59c1e9e1f9de521a85fa111d9d57

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) के साथ मिलकर राष्ट्रीय, राज्य, ईएसजी और सीएसआर संकेतकों को जोड़ने वाला समग्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) ढांचा तैयार करने के लिए समझौता किया है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अनुसार, यह समझौता देश, राज्यों और उद्योग जगत के बीच तालमेल को मजबूत करेगा, जिससे कंपनियों की सामाजिक और पर्यावरणीय पहलें राज्यों के विकास लक्ष्यों के अनुरूप होंगी। यह प्रयास विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा (एनआईएफ), जो भारत में सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति मापने का प्रमुख आधार है, इस पहल की नींव बनेगी। इसके तहत राज्य स्तर के संकेतकों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जोड़ते हुए ईएसजी और सीएसआर के तत्वों को भी एकीकृत किया जाएगा। समझौते के दौरान मंत्रालय और आईआईसीए के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें किशोर बाबूराव सुरवाडे, गरिमा दाधिच, रुचिका गुप्ता, शिवनाथ सिंह जडावत और जियाउल हक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *