सीलमपुर फायरिंग का मामला सुलझा, आरोपित गिरफ्तार

0
18c96fb4ae1d81081ff7c07727fe2dba

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपित की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी अब्दुल्ला (23) के रूप में हुई है। पूछताछ में अब्दुल्ला ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते की थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी हत्या के प्रयास, फायरिंग और आर्म्स एक्ट से जुड़े तीन मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपित से आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वारदात में और कौन-कौन शामिल था। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *