अमेठी पुलिस ने खोए हुए 75 मोबाइल फोन किए बरामद
अमेठी{ गहरी खोज }: पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अमेठी पुलिस ने अलग-अलग कारणाें से लाेगाें के खोए हुए 75 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन मोबाइल फोन को विभिन्न जनपदों एवं राज्यों लखनऊ, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, गोरखपुर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से बरामद किया गया है। ये सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों से खो गए थे। शनिवार को अमेठी पुलिस द्वारा इन सभी मोबाइल फोन को उनके धारकों को सुपुर्द किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनता के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण है।
