प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के वडोदरा पहुंचे
गांधीनगर{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा जिले के एकता नगर में आयोजित समारोह में सहभागी होने के लिए गुरुवार को गुजरात के वडोदरा पहुंच गए हैं। राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम वडोदरा हवाई अड्डे पहुँचे, जहाँ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य महानुभावों ने उनका ऊष्मापूर्ण स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एकता नगर (केवडिया)में विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहाँ रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती समारोह में उपस्थित रहेंगे। वडोदरा हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी, महापौर पिंकीबेन सोनी के अलावा पुलिस आयुक्त नरसिंहा कोमार, जिला कलेक्टर अनिल धामेलिया ने मौजूद रहे।
