देशव्यापी ‘भारत पर्व’ 1 से 15 नवंबर तक, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजन
पटना{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘भारत पर्व 2025’ का आयोजन 1 से 15 नवंबर तक पूरे देश में किया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में सरदार पटेल की जयंती पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 7:55 बजे पहली परेड में शामिल होंगे।
अमित शाह ने कहा, “महात्मा गांधी के साथ सरदार पटेल देश की आज़ादी की रीढ़ थे। राष्ट्र की नींव को मज़बूत करने में उनका योगदान बहुत बड़ा है। लेकिन कांग्रेस ने देश को सरदार पटेल को भुलाने की कोशिश की और उनके नाम पर कोई बड़ा स्मारक या प्रतिमा नहीं बनाई।” उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया, जो इंजीनियरिंग का एक अद्भुत उदाहरण है।
