टाटा मोटर्स ने सितंबर में सर्वाधिक 60,907 वाहन बेचे

0
sdertweqsaz

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सितंबर में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत अधिक 60,907 वाहनों की बिक्री की। यह कंपनी की अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने बताया कि यह बढ़ोतरी जीएसटी दरों में कटौती और नवरात्रि के दौरान बढ़ी मांग की वजह से हुई है। सितंबर 2024 में टाटा मोटर्स ने 41,313 वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में थोक बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 59,667 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 41,063 इकाई था। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘ जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद सितंबर 2025 में यात्री वाहन उद्योग की मांग में तेजी आई है। यह आने वाले महीनों में निरंतर वृद्धि के लिए एक आशाजनक संकेत है।’’ उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के लिए सितंबर 2025 महत्वपूर्ण महीना साबित हुआ जिसमें कंपनी ने मासिक आधार पर सर्वाधिक 60,907 इकाइयों की बिक्री की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *