संघ के शताब्दी वर्ष पर गडकरी ने स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों के राष्ट्रनिर्माण में योगदान की सराहना की है। गडकरी ने कहा कि संघ ने बीते 100 वर्षों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ कार्य करते हुए लाखों स्वयंसेवकों को समर्पण और त्याग की राह दिखाई है।
गडकरी ने बुधवार को एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्र प्रथम के संकल्प को जीवन का उद्देश्य बनाकर मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विगत 100 वर्षों में राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान दिया है। इस 100 वर्षों के काल में स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना से लाखों स्वयंसेवकों को त्याग और समर्पण की राह दिखाने का कार्य हुआ है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जारी विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्के का उल्लेख करते हुए समस्त स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं भी दीं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम में एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया डाक टिकट और 100 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया।