शाहबाद डेयरी में दहेज के लिए प्रताड़ित पत्नी ने दी जान, पति गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ससुराल के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार काे बताया कि शाहबाद डेयरी निवासी रामपाल (53) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी रानी की शादी 2 जून 2023 को अंकित से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अंकित, सास गीता और ससुर महेंद्र उस पर दहेज के लिए दबाव बनाते थे। पहले मोटरसाइकिल की मांग की गई और फिर टीवी व गहनों के लिए तंग किया जाने लगा।
आरोप है कि मना करने पर रानी को गाली-गलौज कर पीटा जाता और कई बार मायके भेज दिया गया। बीती रात 28-29 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे अंकित ने मृतका के पिता को फोन कर बताया कि रानी ने फांसी लगा ली है। जब परिवारजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले में एसडीएम नरेला ने मृतका के पिता का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति अंकित कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।