करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में पसरा मातम

0
654724820443f6afa5e60003800bc204_2069939333

बलरामपुर { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में तुलसीपुर नगर के मिल चौराहे पर करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बेबी और उनकी 15 वर्षीय बेटी छाया के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका बेबी अपने मायके में रहकर एक होटल चला रही थीं। उनके पति मुंबई में मजदूरी करते हैं। बेबी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। मृतका की मां सावरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पचपेड़वा के खाखरा में हुई थी। पति के मुंबई जाने के बाद वह कुछ समय से मायके में रहकर होटल चला रही थीं। रोजाना की तरह वह अपनी बेटी छाया के साथ होटल पर ही रहती थीं। सुबह जब बेबी के पिता होटल खोलने के लिए मटर लेकर पहुंचे, तो दुकान बंद मिली। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। अंदर मां-बेटी मृत अवस्था में एक-दूसरे से लिपटी पड़ी थीं और उनके ऊपर एक स्टैंड वाला पंखा गिरा हुआ था। कमरे के एक कोने में एक छोटा बच्चा सहमा हुआ दुबका था।
परिजनों ने बताया कि होटल का सामान भी बिखरा पड़ा था और होटल में काम करने वाला नौकर मौके से गायब मिला। मामले को लेकर तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टि करंट लगने से मौत हई है । शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *