श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए ठीक कराया 265 मीटर जर्जर रास्ता : धनंजय कुंवर सिंह

बस्ती{ गहरी खोज } : धनंजय कुवर सिह मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा द्वारा गिट्टी मंगवा कर टूटे हुए रास्ते को ठीक करवाया | इसी क्रम में बरवा धाम जाने के लिए लखनौरा से होते हुए टूटे हुए 265 मीटर रास्ते को भी ठीक कराया जा रहा है । धनंजय कुवर सिह ने बताया की हथियागढ़ मंदिर, कटरा मंदिर, पटखौली मंदिर, भरवलिया गेट के सामने अभी जल जमाव है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जल्द ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। धनंजय कुवर सिह ने बताया की कड़र मंदिर और बरवा धाम पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन है लेकिन ठीक रास्ता न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधाका सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में यह कार्य कराया जा रहा है। जिससे किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।
भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी धनंजय कुंवर सिह के सामाजिक कार्य में जेई धर्मेन्द्र यादव, मेट शिव पूजन और मुंशी आशीष का सहयोग सराहनीय है।