सुलतानपुर गोलीकांड मे तीन घायल, पुलिस ने मुठभेड़ में दो को दबोचा

0
745

सुलतानपुर{ गहरी खोज } : उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना कादीपुर क्षेत्र के चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद में अवैध असलहे से फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने देर रात दो आरोपित को मुठभेड़ में दबोच लिया। घायल आरोपित को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार को बताया कि कादीपुर क्षेत्र के कादीपुर चौराहे पर देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में अवैध असलहे से फायरिग कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया था। घायलों में उज्जवल सिंह (27 ) पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी विवेकानन्द नगर ,नईम अहमद ( 34) पुत्र फुन्नन घोसी निवासी जवाहरनगर, एहसान (19)पुत्र छुट्टन निवासी घोसी थाना कादीपुर घायल हो गये थे, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। उनकी स्थिति डॉक्टरो ने ठीक बताई है ।
इस सम्बंध में थाना कादीपुर पर आसमा पत्नी शरीफ निवासी गोपालपुर नमाजगढ थाना कादीपुर ने तहरीर देकर प्रथम पक्ष के आरोपितों अंकित सिंह (28 ) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जलालपुर ,शनि सिंह (29 ) निवासी ग्राम धूरीपुर थाना कादीपुर , राहुल राजपूत (30) पुत्र राजनरायण निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादीपुर व 02 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। आरोपित कही भागने की फिराक में थे । जिस पर पुलिस टीमो ने घेराबन्दी की तो आरोपितो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमे आरोपित अंकित सिंह व राहुल राजपूत के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल का बन्दोबस्त किया गया है । शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *