छात्रा दिशा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्या:नारी शक्ति मिशन 5.0 के तहत मिला दायित्व

0
img-20250930-wa0252

अम्बेडकरनगर{ गहरी खोज }:नारी शक्ति मिशन 5.0 के तहत जनपद मुख्यालय पर स्थित बीएन इंटर कॉलेज में मंगलवार को कक्षा 12 की छात्रा दिशा सिंह को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। यह पहल छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एस के चौधरी ने प्रार्थना स्थल पर दिशा सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।एक दिन का प्रधानाचार्या बनते ही दिशा सिंह ने जिस आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का परिचय दिया वह सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या दिशा सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यालय में सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया। दिशा ने शैक्षिक सुधारों पर भी अपने विचार रखे और कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एस के चौधरी ने बताया कि एक दिन के लिए इस तरह के दायित्व सौंपने से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा और आत्मविश्वास सामने आता है। यह उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।
प्रधानाचार्य ने दिशा सिंह को एक दिन की प्रधानाचार्या बनने पर शुभकामनाएं दी और प्रधानाचार्य के उत्तरदायित्व के विषय में उन्हें जानकारी दी।
इस दौरान कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *