अगली शनि साढ़े साती किस राशि पर लगेगी? चेक करें कहीं आपकी राशि तो नहीं इसमें

धर्म { गहरी खोज } : शनि इस समय मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। जिस कारण से अभी कुंभ, मीन और मेष राशि वाले शनि साढ़े साती की चपेट में हैं। अब शनि जैसे ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही किसी एक राशि पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो किसी एक को इससे मुक्ति मिल जाएगी। बता दें शनि साढ़े साती की अवधि साढ़े सात साल की होती है। जानते हैं अगली साढ़े साती किस राशि पर शुरू होगी।
इस राशि पर शुरू होगी शनि साढ़े साती
अगली शनि साढ़े साती वृषभ राशि वालों पर शुरू होगी। शनि 3 जून 2027 को जैसे ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही वृषभ राशि वाले साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे। तो वहीं कुंभ राशि वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी। जबकि मीन राशि वालों पर इसका आखिरी चरण और मेष राशि वालों पर इसका दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।
शनि साढ़े साती के दौरान क्या नहीं करना चाहिए
- शनि साढ़े साती के दौरान झूठ बोलना, धोखा देना, चोरी करना, दूसरों को सताना जैसी गलत आदतों से दूर रहें।
- मांस, शराब और तम्बाकू का सेवन न करें।
- शनिवार और मंगलवार को लोहे और चमड़े से बनी चीजों की खरीदारी न करें।
- किसी भी असहाय या कमजोर व्यक्ति को गलती से भी परेशान न करें, बल्कि उनकी सहायता करें।
- ब्राह्मण, गुरुजन, बड़े-बुजुर्ग और माता-पिता का भूलकर भी अपमान न करें।
- वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
- अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं।
- अनावश्यक खर्चों से बचें।
क्या हर किसी के लिए बुरी होती है साढ़े साती
नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए साढ़े साती बुरी ही हो। जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होती है उनके लिए शनि साढ़े साती शुभ साबित होती है।