भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम पर बेचे गरबा के टिकट, पुलिस ने रोका कार्यक्रम

वाराणसी{ गहरी खोज }:वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र स्थित एक निजी होटल में मंगलवार की शाम होने जा रहे गरबा कार्यक्रम को पुलिस ने रोक दिया। कैंट थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई। गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह के नाम पर रुपये लेकर टिकट बेचे हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एवं टिकट खरीदने वाले लोगों में आयोजकों के प्रति बेहद गुस्सा है।
वाराणसी में कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आयोजकों ने पहले गरबा कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी थी। उन्हें बाद में प्राप्त सूचना के अनुसार आयोजकों ने चार हजार से अधिक लोगों को टिकट बेचा है। एक स्थान पर इतनी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से अव्यवस्था होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई। उक्त मामले में आयोजकों की तरफ से कहा गया कि होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम को कराने के लिए वे किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के लिए तैयार थे। उन्होंने कैंट पुलिस को उक्त जानकारी भी दी। फिर भी वाराणसी पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इस कारण गरबा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्टार पवन सिंह को इस कार्यक्रम में रहना था, किन्हीं कारण से वह नहीं आ सके।