एक करोड़ 64 लाख की साइबर ठगी के आरोप में एक और गिरफ्तार, जेल

0
835b423d7b35844a93b586618664c9eb
  • मामले में चार आरोपितों को पहले जेल भेज चुकी है पुलिस

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद महानगर के थाना गलशहीद क्षेत्र के गांधीनगर में रहने वाले कारोबारी से 1 करोड़ 64 लाख की साइबर ठगी के मामले में साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के थाना जसपुर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी आकिब जावेद पुत्र मोहम्मद शकील है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपित आकिब जावेद ने अपने अन्य साथियों के साथ कारोबारी को कॉल कर ट्रेडिंग करने का झांसा देकर 1 करोड़ 64 लख रुपए ठग लिए थे। इस मामले में साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए जसपुर निवासी आरोपितों को गिरफ्तार कर साइबर ठगी का राजफाश किया था। पकड़े गए आकिब जावेद के चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें बीते 16 सितम्बर को नाजिम अली और खिलाफत तथा 19 सितम्बर को अमन व अदनान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपित आकिब जावेद ने बताया कि उसके घर के पास रहने वाला अदनान उसे कुछ समय पहले मिला था। उसको मैंने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया इसके बाद उसने फर्जी जीएसटी एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवा कर आधार में मोबाइल नंबर बदलवाया। इसके बाद मैंने अमन का बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर ब्रांच में एक करंट अकाउंट खुलवाया। इसके बाद मैं, अमन और अदनान पलिया होते हुए नेपाल गए और वहां के एक होटल में रुके। वहीं से हमने अमन ट्रेडर्स का अकाउंट ऑपरेट किया। नेपाल जाते ही हमारे नंबर बंद हो जाते थे और हम वाई-फाई के माध्यम से व्हाट्सएप पर आपस में बात करते थे। नेपाल में एक सप्ताह रुकने के बाद हम वापस जसपुर आ गए। इसके बाद आकिब जावेद के फॉर्म भारत बोर्ड ट्रेडर्स बॉब जयपुर ब्रांच बैंक खाते में कुल ₹2,80,83,015 जिस पर तेलंगाना में डायरेक्टर टीएससीएसबी साइबर थाने पर 3.15 करोड़ की शिकायत दर्ज है। अमन ट्रेडर्स बैंक आफ बड़ौदा खाते में कुल ₹1,96,53,425 जिस पर नौ राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, नागपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली में कुल 11 शिकायतें दर्ज हैं।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार, इंस्पेक्टर राम संजीवन, उप निरीक्षक अब्दुल बासित मलिक, सब इंस्पेक्टर शिवम तायल, मुख्य आरक्षी प्रशांत सिंह और आरक्षी विवेक कुमार व सूरज कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *