ईमानदारी की मिसाल बनी महिला आरक्षी, एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी फूलवती ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की। ड्यूटी के दौरान उन्हें भगतसिंह चौराहा, विधूना पर एक पर्स मिला, जिसमें 11,000 रुपये नकद, जेवरात और एक पर्ची पर लिखा मोबाइल नंबर मौजूद था। महिला आरक्षी ने तत्परता दिखाते हुए पर्ची पर दर्ज नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि पर्स उनका है और वह इटावा से घर लौटते समय रास्ते में कहीं गिर गया था। पर्स में मौजूद रुपये और जेवरात उन्हीं के थे। महिला आरक्षी फूलवती ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिजनों की मौजूदगी में पर्स उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द कर दिया। इस ईमानदारी और जिम्मेदारी की खबर फैलते ही महिला आरक्षी की पूरे जनपद में प्रशंसा हो रही है। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने महिला आरक्षी फूलवती के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।