जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा : हिमंत

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर से औपचारिक रूप से सहयोग का अनुरोध किया है। असम सरकार ने सोमवार को गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था और सिंगापुर में गायक की मौत के संबंध में उस देश के साथ संधि के प्रावधानों का इस्तेमाल करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गृह मंत्रालय ने अब हमारे प्रिय जुबिन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के संबंध में असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को लेकर परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के प्रावधानों का औपचारिक रूप से इस्तेमाल किया है।’’
गृह मंत्रालय के अवर सचिव (विधिक) परवीन सिंह ने सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में प्रथम सचिव (वाणिज्य) टी. प्रभाकर को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘‘मूल पारस्परिक कानूनी सहायता अनुरोध को सिंगापुर के अटॉर्नी जनरल (उस देश का केंद्रीय प्राधिकरण) को भेजा जाए, जिसमें असम पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच में कानूनी सहायता की आवश्यकताओं का उचित उल्लेख हो।’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘यह भी अनुरोध किया जाता है कि प्रतिक्रिया/निष्पादन रिपोर्ट प्राप्त होने पर, कृपया इसे जांच एजेंसी को भेजने के लिए इस मंत्रालय (गृह मंत्रालय) को भेज दिया जाए।’’
शर्मा ने सोमवार को कहा था कि एमएलएटी के प्रावधानों का उपयोग होने पर सिंगापुर के अधिकारियों से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा, मामले के विवरण तक पहुंच प्राप्त होगी और आरोपियों को वापस लाने एवं न्याय सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। असम सरकार ने 19 सितंबर को गायक की सिंगापुर में हुई मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। शर्मा ने कहा कि असम पुलिस के दो अधिकारी संबंधित अधिकारियों से सहायता लेने के लिए सिंगापुर में हैं। एसआईटी पहले ही सिंगापुर में पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने गए कई लोगों को नोटिस जारी कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।