मैक्सवेल न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर, फिलिप को मिला मौका

0
2025_6image_14_16_2815788275-best-innings-of-austr

मेलबर्न{ गहरी खोज }: ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। नेट्स में गेंदबाज़ी करते समय मिचेल ओवेन के सीधे शॉट से उनकी दाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया। मैक्सवेल को तुरंत स्वदेश भेज दिया गया है और आने वाले दिनों में वे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करेंगे। हालांकि मेडिकल टीम को उम्मीद है कि उनकी रिकवरी तेज़ होगी, लेकिन भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध है। वहीं वे बिग बैश लीग (बीबीएल) के दिसंबर मध्य तक फिट हो सकते हैं।
इस चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी सिक्सर्स और न्यू साउथ वेल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोश फिलिप को टीम में शामिल किया है। फिलिप पहले भी जोश इंग्लिस के चोटिल होने पर चयन की दौड़ में थे, लेकिन उस समय एलेक्स कैरी को तरजीह दी गई थी। फिलिप सीधा मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट नहीं हैं, लेकिन कैरी के बैकअप विकल्प के तौर पर उन्हें टीम में जगह मिली है।
मैक्सवेल की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप 2026 की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। इंग्लिस और मैक्सवेल दोनों जैसे बहुमुखी बल्लेबाज़ टीम से बाहर हैं। कैमरन ग्रीन भी घरेलू क्रिकेट और एशेज़ की तैयारी के चलते इस सीरीज़ और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर रहेंगे। कप्तान पैट कमिंस पीठ की समस्या के चलते दोनों सीरीज़ में नहीं खेलेंगे, जबकि नाथन एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टीम से बाहर हैं।
मैक्सवेल बतौर पांचवें गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ अहम भूमिका निभाने वाले थे। अब मैट शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस पर अतिरिक्त गेंदबाज़ी का दारोमदार रहेगा। कप्तान मिच मार्श के फिलहाल गेंदबाज़ी करने की संभावना कम है, जबकि टीम ट्रैविस हेड की ऑफस्पिन को भी टी20 प्रारूप में विकसित करना चाहती है।
फिलिप लगभग दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में लौटे हैं। उन्होंने हाल ही में भारत ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बीबीएल और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है। पिछले दो बीबीएल सीज़न में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और स्ट्राइक रेट भी 130 से कम रहा है। वहीं 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने केवल दो बार 13 रन से अधिक बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *