मिशिगन चर्च गोलीबारी की घटना काे ट्रंप ने ईसाइयों पर हमला बताया

ग्रैंड ब्लैंक{ गहरी खोज }:अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप में एक चर्च में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे ईसाइयाें के खिलाफ हमला बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा, “यह हिंसा की महामारी है जो अमेरिका को नष्ट कर रही है। इसे तुरंत रोकना होगा।” उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इससे निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सराहना की।
गाैरतलब है कि रविवार काे संदिग्ध हमलावर 40 वर्षीय थॉमस जैकब सैंडफोर्ड अपने ट्रक को चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के अंदर ले गया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उसने इमारत में आग लगा दी। हमले में कम से कम पांच लाेग मारे गए जबकि आठ अन्य गंभीररूप से घायल हाे गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह भी मारा गया।