36 घंटे बाद खेत में मिला युवक का शव, दो युवकों पर हमला

- एक की मौत, दूसरा सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती
औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना क्षेत्र के घसारा गांव के पास घाटमपुर पुलिया पर बाइक से जा रहे दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। इस घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का शव 36 घंटे बाद मिला।
जानकारी के अनुसार हरनारायनपुर निवासी विपिन यादव व उनका साथी शिवा ठाकुर बुधवार रात लगभग आठ बजे बाइक से जा रहे थे। तभी करीब दर्जनभर अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली और फायरिंग शुरू कर दी। गोली विपिन यादव के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर उसकी होंडा बाइक व मोबाइल छीनकर छछूंद गांव के पास फेंककर फरार हो गए। घायल विपिन को ग्रामीणों की मदद से अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इसी बीच घटना के बाद से लापता चल रहे विपिन के साथी शिवा ठाकुर का शुक्रवार सुबह शव खेत में बरामद हुआ। किसान अखिलेश तिवारी ने खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिवा भदोरिया पुत्र परशुराम भदोरिया के रूप में हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने तीन टीमों का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।