बीसीसीआई ने फरहान और रउफ के ख़िलाफ आईसीसी में शिकायत की

0
2025_9$largeimg25_Sep_2025_144517753

मुंबई { गहरी खोज }:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के ख़िलाफ उनके ऑन-फ़ील्ड हावभाव को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला एशिया कप सुपर फोर के मैच से जुड़ा है, जो दुबई में पिछले रविवार को खेला गया था। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने बुधवार को ईमेल के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई और आईसीसी को यह प्राप्त हो चुकी है।
अगर फरहान और रऊफ ने इन आरोपों से इनकार किया, तो इस मामले पर आईसीसी की सुनवाई हो सकती है। उन्हें मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है, जो टूर्नामेंट में दूसरे मैच रेफरी हैं, जबकि पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ़्ट हैं।
फ़रहान का अर्धशतक पूरा करने के बाद का जश्न और रऊफ का बाउंड्री पर फ़ील्डिंग करते समय दर्शकों की ओर इशारा करना, यही दो घटनाएं मानी जा रही हैं, जिन पर बीसीसीआई ने शिकायत दर्ज कराई है। ये दोनों घटनाएं उस दिन से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।
भारत के सहायक कोच रायन टेन डेशकाटे ने मंगलवार को हारिस के उकसाने वाले इशारों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि जिस तरह से हालात की वजह से खिलाड़ियों पर दबाव डाला गया है, उसमें अपने व्यवहार को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है।
“मैंने हारिस की कुछ हरकतें देखीं, लेकिन वह हमारे चिंता का विषय नहीं है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा, हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने मैदान पर ख़ुद को किस तरह संभाला। उन्होंने मैदान पर अपने बल्लों से जवाब दिया। हो सकता है कि दूसरी टीमों को हमारी कुछ बातों से दिक़्कत रही हो, लेकिन हमारी ओर से हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने ख़ुद को किस तरह संभाला।”
वहीं पीसीबी ने भी आईसीसी में सूर्यकुमार यादव के ख़िलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। आरोप यह है कि भारत के कप्तान ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत को “पहलगाम आतंकी हमले” के पीड़ितों के परिवारों को समर्पित किया था। यह हमला इस साल अप्रैल में हुआ था और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया था।
सूर्यकुमार ने उस मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा था, “इस जीत को मैं हमारे उन आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई। उम्मीद है वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और हमें मैदान पर उन्हें मुस्कुराने का और मौक़ा देने का अवसर मिलता रहेगा।”
यह बयान और उसके बाद की घटनाएं सुर्खियों में रहीं। टॉस के समय कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया, मैच के बाद खिलाड़ियों ने भी एक-दूसरे का अभिवादन नहीं किया, और “हैंडशेकगेट” अब तक एशिया कप में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीसीबी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकुमार की टिप्पणियां “राजनीतिक” थीं।
रविवार के सुपर फ़ोर मैच में भी कई तनावपूर्ण पल देखने को मिले। इसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी व रऊफ और भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल के बीच नोकझोंक भी शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *