डम्पर की चपेट में आने से चार युवकों की मौत

0
2025_9$largeimg24_Sep_2025_125931863

अलवर { गहरी खोज }: राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी उपखंड के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को डम्पर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीपवरी मेजोड़ गांव के बाबूलाल, मोहित, नरसी और अशोक मोटर साइकिल से सुबह आठ बजे मजदूरी पर जा रहे थे। तभी कबराला की ढाणी के समीप पत्थरों से भरे एक डंपर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और उन्होंने रास्ता अवरुद्ध करके आवागमन रोक दिया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कार्य बंद होने बावजूद ये डंपर अवैध खनन से जुड़े हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *