राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्ट वॉच से चीटिंग कर रहा इंजीनियर छात्र गिरफ्तार

जयपुर{ गहरी खोज }: अशोक नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा की पहली पारी में परीक्षा में नकल करते एक इंजीनियर छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपित अभ्यर्थी स्मार्ट वॉच से चीटिंग कर रहा था। वॉट्सऐप के जरिए क्यूशन पेपर को परीक्षा सेंटर से बाहर भेजा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर नकल में प्रयुक्त स्मार्ट वॉच और वॉट्सऐप के जरिए पेपर भेजने वाले मोबाइल को जब्त कर लिया है।
अशोक नगर थानाधिकारी किशन कुमार ने बताया कि आरोपित रवि झाझरिया (25) निवासी खंडेला जिला सीकर है और जो मुरलीपुरा जयपुर इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। जिसने बीटेक (इंजीनियरिंग) कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में परीक्षा सेंटर आया था। जो तमाम सुरक्षा इंतजाम को चकमा देकर सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में कामयाब रहा।
थानाधिकारी ने बताया कि पहली पारी में परीक्षा देने पहुंचे आरोपित रवि ने अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। परीक्षा के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसने स्मार्ट वॉच के कैमरे से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर वॉट्सऐप के जरिए सेंटर से बाहर भेजी। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में मौजूद केंद्र अधीक्षक को शक हुआ। जहां बार-बार पूछने के बावजूद भी अभ्यर्थी किसी भी डिवाइस के होने से इनकार करता रहा। लेकिन जब केंद्र पर मौजूद पुलिस और केंद्र अधीक्षक ने पूछताछ की तो आरोपित घबरा गया। इसके बाद जब अभ्यर्थी रवि कुमार झाझड़िया की तलाशी ली गई तो अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच मिली। शुरुआती पूछताछ में अभ्यर्थी का कहना है कि उसने सोचा कि गूगल पर कठिन सवाल डालकर, उसके उत्तर हासिल कर लेगा। लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिला। जांच में साफ हो गया कि उसने प्रश्नपत्र बाहर भेजा है। पुलिस ने आरोपित रवि को तुरंत राउंड-अप कर स्मार्टवॉच और वाट्सएप पर भेजे पेपर के बारे में पता कर उसके घर पर मिले मोबाइल को भी जब्त कर किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई और साथ ही उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।