‘सैयारा’ के सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने आईएमडीबी का ब्रेकआउट स्टार पुरस्कार जीता

0
2025_8image_16_50_149729239aneet

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: नवोदित अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ने अपनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ के लिए आईएमडीबी ‘ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर’ पुरस्कार जीता है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पांडे ने संगीतकार कृष कपूर की भूमिका निभाई है, जबकि पड्डा ने एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो कृष को गीत लिखने में मदद करती है। उनका रोमांस और उसके साथ आने वाली चुनौतियां ‘सैयारा’ की मूल कहानी हैं। इस जोड़ी को आईएमडीबी की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी रैंकिंग’ में उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। ये रैंकिंग विश्व भर के उपयोगकर्ताओं के आधार पर की जाती है।
यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई, जिसके बाद से यह जोड़ी आईएमडीबी की रैंकिंग में शीर्ष पर थी। इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के साथ दोनों सितारे विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में जा पहुंचे हैं, जिसमें पड्डा 64वें और पांडे 75वें स्थान पर हैं। पांडे ने कहा कि यह उनके करियर का पहला पुरस्कार है और सीधे तौर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से ये मिलना और भी खास बात है।’’ उन्होंने यशराज फिल्म्स, आदित्य चोपड़ा और सूरी का भी धन्यवाद किया। पांडे ने कहा, ‘‘आईएमडीबी का हिस्सा बनना, इससे सम्मानित होना गर्व की बात है।’’
पड्डा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि ‘सैयारा’ और उसमें मेरे अभिनय ने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसके कारण मुझे आईएमडीबी ‘ब्रेकआउट स्टार’ स्टारमीटर पुरस्कार मिला है। दर्शकों द्वारा प्रेरित पुरस्कार वास्तव में एक सार्थक पहचान है..।’’ ‘सैयारा’ ने रिलीज होने के बाद दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जिसके साथ ही ये फिल्म सूरी के करियर की सबसे सफल फिल्म बन गई है। सूरी ने ‘ज़हर’, ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फ़िल्मों का निर्देशन भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *