छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की लिखित परीक्षा 14 सितंबर को

0
20250808121102_22

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पांच अगस्त से 27 अगस्त तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन उपरांत सबमिट कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। लिखित परीक्षा 14 सितंबर को दोपहर दो बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *