भारी बारिश के बाद 3 अगस्त तक रोकी गई अमरनाथ यात्रा

0
1575c88334778403e28c8cede1d043f8

जम्मू{ गहरी खोज }: भारी बारिश के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। यात्रा के दोनों मार्गों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह पहलगाम मार्ग से तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि यात्रा के पहलगाम और बालटाल मार्गों पर हाल ही में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 अगस्त को बालटाल मार्ग से भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी। कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई थीं, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।
संभागीय आयुक्त ने आगे कहा कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किए जा रहे हैं। 17 जुलाई को कश्मीर में दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 4.05 लाख से ज़्यादा यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 1,44,124 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले साल 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए थे, जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *