लव जिहाद और धर्मांतरण के पांच आरोपित गिरफ्तार

बिजनौर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लव जिहाद और शादी कर धर्म परिवर्तन करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।पीड़ित महिला की तहरीर पर शहर काेतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीते दिनों तहरीर देते हुए बताया था कि पिछले 10 माह से वह पति के साथ किरतपुर में कपड़े की दुकान में काम कर रही थी। उसका अक्सर पति से झगड़ा होता था। इसका लाभ उठाकर दुकानदार तारिक ने उससे नजदीकियां बना ली।मंडावर में कमरा किराये पर दिलाकर उसके साथ रहने लगा। आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए।
तारिक 23 फरवरी काे उसे अदनान, नशरीन, महराज और आस्मां महिला संग लेकर नजीबाबाद ले गया। यहां उसे नशीली दवा खिलाकर मौलवियों की उपस्थिति में तारिक ने उससे निकाह कर लिया। उसका नाम आयशा रखा गया। इसके बाद उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल व ऋषिकेश के निजी अस्पताल में ले जाकर किडनी बेचने की कोशिश की, लेकिन उसके विरोध के बाद उसे लेकर मण्डावर आ गए। तारिक ने उसे धमकाया था कि अगर किसी के सामने उसने अपना मुहं खोला तो उसे और उसके बच्चे को मार दिया जाएगा।
21 जुलाई को तारिक व उसके साथियों ने नशा देकर उसके साथ मारपीट की। जहर देकर मारने का प्रयास किया। उनकी प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने तारिक और उसके साथियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने आराेपित मोहम्मद तारिक, नसरीन पत्नी मोहम्मद तारिक, नदीम, अयान और अमन उर्फ सुलेमान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।