चश्मा हटाने के लिये उपयुक्त तकनीकि व मशीनें उपलब्ध : डॉ रितिका मुखर्जी

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित
प्रयागराज{ गहरी खोज }:इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में रविवार को एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र सम्बंधी रोगों पर विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिये। एएमए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति भूषण की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ सलाहकार सेंटर फार साइट डॉ. रितिका मुखर्जी ने चश्मे से कैसे छुटकारा पायें, बताया कि अब हमारे पास चश्मा हटाने के लिये उपयुक्त तकनीकि व मशीने उपलब्ध हैं। जिनके उपयोग से बहुत सरलता से अपने चश्मे की पावर हटवा सकते हैं।
महेश नेत्रालय एवं प्रयाग नेत्रालय के डॉ. वरूण खरबंदा कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम डॉ. वरूण खरबंदा ने बताया कि कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। और मोबाइल, टैबलेट, कम्प्यूटर का प्रयोग केवल जरूरत के अनुसार ही करना चाहिए।
विभागाध्यक्ष मोतियाबिन्द तथा वरिष्ठ सलाहाकर शरण सुपर स्पेशियलिटी आई केयर प्रयागराज डॉ. जयिता शरन ने मायोपिया एवं उसके प्रगति को कैसे रोके विषय पर बताया कि बच्चों मे मोबाइल और टैबलेट स्क्रीन का प्रयोग बढ़ जाने से मायोपिया या निकट दृष्टि दोष एक बड़ी पेरशानी बनता जा रहा है।
वरिष्ठ सलाहकार सेंटर फार साइट डॉ. प्रनव सलूजा ने बताया कि मधुमेह के मरीजों को नियमित रूप से आंख के परदे की जांच करवा लेनी चाहिए। जिससे समय रहते डायबिटिक रेटिनोपैथी के कारण होने वाले अन्धेपन से बचा जा सके।
इस अवसर पर डॉ. कमल सिंह एवं डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने वक्ताओ को स्मृति चिंन्ह एवं चेयरपर्सन डॉ. आर.एन. मिश्रा, डॉ. ए.के. चड्डा, प्रो. अपराजिता, प्रो. विपिन विहारी, प्रो. एस.पी. सिंह, डॉ. आर.के.एस. चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वैज्ञानिक सचिव डॉ. अनुभा श्रीवास्तव एवं डॉ. स्मृति सलूजा ने संगोष्ठी का संचालन तथा अंत में एएमए सचिव डॉ आशुतोष गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।