श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में हुई दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

0
0cce1c3a3fcbaa435c4efb0f74fcef4e

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में रविवार की सुबह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मां मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले की हरिद्वार तहसील अंतर्गत मनसा देवी मंदिर में आज रविवार को प्रातः नाै बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दर्दनाक छह लाेगाें की माैत हाे गई है। वहीं कई लाेग घायल हाे गए हैं। मृतकाें में चार लाेग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान बरेली जिले के साैदा निवासी आरूष (12)पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, रामपुर के विलासपुर थाना अंतर्गत ग्राम विलासपुर कैमरी रोड नगलिया कला मजरा निवासी विक्की (18) पुत्र रिक्का राम सैनी, बाराबंकी जिले के माैहतलवाद निवासी वकील पुत्र भरत सिंह व बंदायू जिले की रहने वाली शान्ति पत्नी रामभराेसे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले यूपी निवासी सभी श्रद्धालु थे और मनसा देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *